हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेड जोन में पंचकूला

पंचकूला में कोरोना वायरस के 18 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 3 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. सेक्टर 15 में करीब 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंचकूला को रेड जोन में घोषित कर दिया गया.

Panchkula declared Red Zone due to coronavirus
पंचकूला रेड जोन घोषित

By

Published : Apr 22, 2020, 6:56 PM IST

पंचकूला: पंचकूला में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंचकूला रेड जोन में पहुंच चुका है. अभी तक पंचकूला में कोरोना वायरस के 18 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 3 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं जिन्हें एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है.

पंचकूला रेड जोन घोषित

पंचकूला जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बारे जानकारी देते हुए सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में कोरोना वायरस के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 113 बेड का प्रबंध किया गया है और इसके अलावा निजी अस्पताल अल्केमिस्ट, औजस और पारस अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं जहां कोरोना के मरीजों को रखा जा रहा है. इसके साथ ही मुलाना मेडिकल कॉलेज में 110 बेड का प्रबंधन है जहां पंचकूला, मुलाना, यमुना नगर के मरीजों को रखा जाएगा.

सीएमओ डॉक्टर जगजीत कौर ने बताया कि कोरोना मरीजों के टेस्ट लेने के बाद उनके सैंपल की जांच के लिए चंडीगढ़ पीजीआई और सेक्टर 9 चंडीगढ़ में लेबोरेटरी में भेजा जाता है. जहां पर सैंपल की जांच होती है. उन्होंने बताया कि कुछ सैंपल्स कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भी भेजे गए थे.

डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आईसीयू बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में प्राइवेट अस्पतालों के वेंटिलेटर और नागरिक अस्पताल के कुल 59 वेंटीलेटर्स उपलब्ध हैं. जिसमें 4 वेंटिलेटर की सुविधा नागरिक अस्पताल में है. उन्होंने बताया कि कोरोना के टेस्ट के लिए पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में एक लैब भी बनाने की तैयारी चल रही है और लैब के तैयार होते ही उसे तकरीबन अगले हफ्ते तक चालू कर दिया जाएगा.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला नागरिक अस्पताल का सारा स्टाफ और सभी डॉक्टर्स कोरोना वायरस के चलते अपनी-अपनी ड्यूटी दे रहे है. उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग सर्वे कर रहा है और साथ ही जो हाई रिस्क और उम्रदराज लोग हैं उनकी भी स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 15 में करीब 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंचकूला को रेड जोन में घोषित कर दिया गया था और संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन से पढ़ाई बनी बच्चों के लिए आफत, कमजोर हो रही आंखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details