पंचकूला:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने शहर के 19 घनी आबादी वाले क्षेत्रों में चिकित्सा स्क्रीनिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने और अच्छे से सैनिटाइजेशन का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं.
इन आदेशानुसार सघन आबादी वाले क्षेत्रों में सुपरवाइजर, सहायक सैनिटरी इंस्पेक्टर और 3 से 4 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की टीमें नियुक्त की गई हैं. जो लोगों पर नजर रखेंगी. लोगों को जागरुक करेंगी. इसके साथ ही जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे, उनकी पूरी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाएगी. जिस पर पुलिस प्रशासन कोई फैसला लेगा.
ये टीमें उन क्षेत्रों की लगभग 16595 स्लम एवं झुग्गी में रहने वाले लोगों की चिकित्सा स्क्रीनिंग के दौरान सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन करवाना भी सुनिश्चित करेंगी. जिससे की जल्द से जल्द कोरोना को हराया जा सके. इसके साथ ही मोबाइल हेल्थ वैन के जरिए इन लोगों का इलाज भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सेक्टर 20 फतेहपुर और झुग्गी, सेक्टर 22, 23 आशियाना सेक्टर 26 ए और बी झुग्गी, आशियाना सेक्टर 28 और झुग्गी, नाडा, सेक्टर 31, मोगिनंद, रामगढ़, अभयपुर, इंदिरा कॉलोनी और बुडनपुर, राजीव कॉलोनी, रैली और रैला गांव, सेक्टर 14 झुग्गी, किसान भवन के पीछे झुग्गी, सकेतड़ी मजदूरी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी सकेतड़ी, झुग्गी, भैंसा टिब्बा झुग्गी, सेक्टर 21 महेशपुर, सेक्टर 4 हरिपुर एवं खड़कमंगोली झुग्गी के लिए सुपरवाइजरों और सहायक सैनिटरी इंस्पेक्टरों सहित 82 स्वैछिक कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई.