पंचकूला:जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4,826 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 4,578 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इसके अलावा 191 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं.
उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 25 ठीक हो कर घर चले गए हैं और एक कोरोना पॉजिटिव मामला बचा है, जिसका इलाज जारी है.
जिला उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला जिले के 385 व्यक्तियों को घरों में कवारंटाइन किया गया है और इसके अलावा 814 व्यक्तियों को भी कवारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालका में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है और अब तक 3,436 व्यक्तियों कि घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है.
जिला उपायुक्त ने आदेश जारी कर सेक्टर-20 निवासी सतीश गोयल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मिलन कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी सेक्टर 20 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया. इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा.
उपायुक्त के जारी आदेशानुसार एमपी शर्मा कंटेनमेंट जॉन के ओवरऑल इंचार्ज होंगे. वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर रोगी को आइसोलेट करने के अलावा डॉक्टरों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग करवाएंगी. जारी आदेशों में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सैनिटाइज करने के अलावा ठोस कचरा प्रबंधन का निस्पादन करेंगे.