पंचकूला: शनिवार को पंचकूला में दो और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वहीं अब तक पंचकूला में कुल 17 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. नागरिक अस्पताल की डॉक्टर सरोज अग्रवाल ने बताया कि पंचकूला में अब तक 1989 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से 724 मौजूदा समय में एक्टिव केस हैं.
पंचकूला में कोरोना से दो और मौत, जिले में अब 724 एक्टिव केस उन्होंने बताया कि पंचकूला की लैब में एक डॉक्टर को कोरोना संक्रमण होने की वजह से लैब में पिछले 2 दिनों से टेस्ट नहीं हो पा रहे, जिसके चलते कोरोना टेस्ट के लिए रिपोर्ट्स इंटेक और चंडीगढ़ पीजीआई में भेजी गई हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
डॉक्टर सरोज अग्रवाल ने बताया कि पंचकूला के रहने वाले 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिनमें एक सेक्टर-4 के रहने वाले 82 साल के बुजुर्ग थे, जिनका इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा था और दूसरे मौत एम.जी शर्मा की हुई जिनका इलाज मोहाली के फोर्टिस में चल रहा था. वो भी पंचकूला के निवासी थे.
डॉक्टर सरोज अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव के कैंप ऑफिस के 7 कर्मचारियों को भी कोरोना हुआ है और उनको बरवाला में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है. ये सभी 7 कर्मचारी बगैर लक्षण वाले हैं.