पंचकूला:शनिवार को पंचकूला में 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिन 92 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 92 मरीज पंचकूला के निवासी हैं, जबकि 14 मरीज अन्य राज्यों और जिलों से हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या भी शनिवार को बढ़ गई है. शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई.
यहां-यहां से मिले कोरोना पॉजिटिव केस
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 92 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 92 कोरोना संक्रमित मरीजों में से कुछ मरीज पंचकूला सेक्टर 26, सेक्टर 18, सेक्टर 4, सेक्टर 12A, सेक्टर 9, सेक्टर 21, सेक्टर 16, सेक्टर 12, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 2, सेक्टर 23, एमडीसी सेक्टर 3, इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1, राजीव कॉलोनी और सीएम रेजिडेंस से 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.