पंचकूला: प्रदेश में कुछ लोगों के लिए शनिवार हादसों का वार बनके सामने आया है. करनाल और गुहला चीका के बाद अब पंचकूला से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में ये दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर की एक टैक्सी जिसमें 3 सवारियां सवार थी उनकी गाड़ी सुबह 8 बजे करीब गांव मांधना के पास हादसे का शिकार हो गई.हादसे के बाद राहगिरों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को इस हादसे की सूचना दी.