पंचकूलाः रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यात्रा का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसमें जेजेपी, कांग्रेस सहित कई छात्र संगठन के नेता भी शामिल थे. उसके बावजदू विपक्षी दल लगातार बीजेपी की इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेसी नेता राजेश कोना ने बीजेपी की जन आशिर्वाद रैली और बीजेपी मंत्रियों को काले झंडे दिखाए हैं.
कांग्रेसी नेताओं ने दिखाए काले झंडे विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 75 पार का लक्ष्य पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज से जनता के बीच उतर रहे हैं. सीएम की इसी यात्रा को लेकर विपक्षी दलों के नेता भी उफान पर हैं. रविवार को सीएम की यात्रा का विरोध करने पर जेजेपा नेता भाग सिंह दमदमा, कांग्रेस से ज्ञानी सुखदेव सिंह, एनएसयूआई से दीपांशु बंसल और आम आदमी पार्टी से प्रवीण हुड्डा गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्यमंत्री की यात्रा का विरोध कर रहे विपक्षी नेता गिरफ्तार बीजेपी की राह में विपक्ष का रोड़ा!
हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में एक ओर जहां बीजेपी प्रचार प्रसार में जुटी है तो वहीं बीजेपी की इस राह में विपक्ष भी रोड़ा डालने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है. शायद इसी के चलते कांग्रेस, आप और जेजेपी भी साथ आकर मुख्यमंत्री की यात्रा का विरोध कर रहे हैं.
सीएम की यात्रा
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज से 90 विधानसभा के दौरे पर निकले हैं. ये यात्रा 8 सितंबर तक चलेगी. 22 दिन की इस यात्रा में आने वाले पांच साल के लिए सीएम जनता से आशीर्वाद लेंगे. यात्रा की शुरुआत कालका विधानसभा से हो रही है. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल कालका के काली माता मंदिर में पूजा करने पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहे मौजूद
यात्रा शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी शामिल हुए. जन आशीर्वाद रैली यात्रा पहले दिन कालका से शुरू होकर पंचकूला, नारायणगढ़,साढ़ौरा, जगाधरी होते हुए यमुनानगर विधानसभा में खत्म होगी. पहले दिन की यात्रा करीब 157 किलोमीटर की होगी.