पंचकूला: इनेलो नेता अशोक अरोड़ा के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. इशारों ही इशारों में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने ये कहा है कि बीजेपी के संपर्क में कई नेता हैं.
क्या BJP में शामिल होंगे अशोक अरोड़ा? इशारों ही इशारों में ओपी धनखड़ ने दिए संकेत - ओपी धनखड़
इनेलो नेता अशोक अरोड़ा के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कृषि मंत्री ने इशारों ही इशारों में कहा कि हमारे बहुत से मित्र बीजेपी में आए हैं, जबकि अभी कई लोग बीजेपी के संपर्क में है.
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पंचकूला के सेक्टर 14 में डेवेलोपमेन्ट और पंचायत डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक करने पहुंचे. जब ओपी धनखड़ से अशोक अरोड़ा के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि ये एक अलग विषय है. जब कोई बीजेपी में शामिल होता है तो सबको पता चल जाता है. इशारों ही इशारों में उन्होंने कहा कि हालांकि हमारे बहुत से मित्र बीजेपी में आए हैं, जबकि अभी कई लोग बीजेपी के संपर्क में है.
राहुल पर धनखड़ का तंज
ओपी धनखड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पार्टी के हार जाने के बाद हर जिम्मेदार व्यक्ति इस्तीफा दे रहा है. इसी कड़ी में राहुल गांधी को भी ऐसा करना चाहिए.