हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विकास चौधरी के हत्यारों के खिलाफ सरकार कर रही है कार्रवाई- ओपी धनखड़ - विकास चौधरी

विकास चौधरी की हत्या पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बचते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों के पूछने पर इस सवाल को टाल दिया.

ओपी धनखड़, कृषि मंत्री

By

Published : Jun 28, 2019, 3:12 PM IST

पंचकूला: शुक्रवार को कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पंचकूला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या के मामले में एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह विर्क के ट्वीट किए जाने वाले सवाल पर ओपी धनखड़ बचते नजर आए.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि सरकार ने हत्यारों के खिलाफ सख्त करवाई कर रही है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा में हालात काबू से बाहर नहीं है और प्रदेश सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज के समय मे आपसी रंजिश के मामले ज्यादा हैं और गैंग की वारदातें कम हुई हैं.

लोहारू फीडर में पानी चोरी और गांव के लोगों द्वारा पुलिस की पिटाई करने के मामले में ओपी धनखड़ ने कहा कि कुछ लोग पानी चोरी करते हैं और विभाग इस पर कार्रवाई भी करता है. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को पानी मिलना जरूरी है इसलिए किसान टेल तक पानी को आने दे.

सत्ता में आने से पहले अक्सर बीजेपी के नेताओं के बयान सामने आया करते थे की इनेलो के नेता गुंडागर्दी करते हैं और अब इनेलो के उन्हीं नेताओं को बीजेपी अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी में शामिल होने वाले नेता अच्छी छवि के लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details