हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'गठबंधन टूटते रहते हैं और जुड़ते रहते हैं, जेजेपी पार्टी का कोई खौफ नहीं' - inld

इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख चौधरी ओम प्रकाश चौटाला आज कार्यकर्ताओं से मुखातिब होने कि लिए पंचकूला पहुंचे. इस दौरान इनेलो अध्यक्ष एसपी अरोड़ा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ओम प्रकाश चौटाला

By

Published : Feb 12, 2019, 11:34 PM IST

पंचकूला: इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख चौधरी ओम प्रकाश चौटाला आज कार्यकर्ताओं से मुखातिब होने कि लिए पंचकूला पहुंचे. इस दौरान इनेलो अध्यक्ष एसपी अरोड़ा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ओ पी चौटाला ने कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने यहां पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे आगामी चुनावों के मद्देनदजर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से वोट अपील करने भी आए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्र ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के मोदी प्रदेश में घूम रहे हैं. एक सवाल क जवाब में चौटाला बीजेपी के साथ गठबंधन पर पूछे सवाल पर गोलमोल जवाब दिया.

ओम प्रकाश चौटाला

इस दौरान उन्होंने सिर्फ ये ही कहा कि चुनाव के समय राजनीतिक पार्टियों के एक-दूसरे के साथ गठबंधन होते ही हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है. वहीं बीएसपी के साथ गठबंधन के टूटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'गठबंधन टूटते रहते हैं और जुड़ते रहते हैं'.

साथ ही ओपी चौटाला ने जेजेपी के बारे में साफ शब्दों में कहा कि उन्हें जेजेपी पार्टी का कोई खौफ नहीं है. चौटाला ने जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ चौटाला परिवार की पार्टी नहीं है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details