पंचकूला: बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अबतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10904 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 10687 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं,
उपायुक्त ने बताया कि अभी 8 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को पंचकूला में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से एक सेक्टर 7, 16, 18 और इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले हैं.
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में अब तक 124 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 104 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि बाकी मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 59 दूसरे जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं.