हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में अब तक लिए गए 10 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल - पंचकूला कोरोना एक्टिव केस

पंचकूला में सोमवार को 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 124 हो गई है.

more than ten thousand corona virus samples taken in panchkula
पंचकला में अबतक लिए गए 10 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल

By

Published : Jul 7, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 11:46 AM IST

पंचकूला: बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अबतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10904 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 10687 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं,

उपायुक्त ने बताया कि अभी 8 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को पंचकूला में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से एक सेक्टर 7, 16, 18 और इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले हैं.

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में अब तक 124 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 104 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि बाकी मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 59 दूसरे जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं.

इसके साथ ही उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि पंचकूला के 923 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 22 व्यक्तियों को होटलों में क्वारंटीन किया गया है. इनमें 2 पल्लवी, 16 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल में रखा गया है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा: सोमवार को 11 लोगों की मौत, अब तक 13 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. सोमवार को प्रदेश में 499 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3893 हो गया है. जबकि कुल मरीजों का आंकड़ा 17504 हो गया है. इसके अलावा सोमवार को कोरोना से 11 लोगों की मौत भी हुई है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details