हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालका: भूस्खलन प्रभावित इलाके में विधायक का दौरा, अधिकारियों को मलबा हटाने के दिए आदेश - पंचकूला

बरसात के बाद भूस्खलन से रेलवे लाइन के किनारे बने घरों पर आए खतरे को देखते हुए विधायक लतिका शर्मा ने खेड़ा सीताराम और टिब्बी का दौरा किया. साथ ही लोगों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

कालका-शिमला मार्ग पर भूस्खलन

By

Published : Jul 19, 2019, 9:29 PM IST

पंचकूला:कालका विधायक लतिका शर्मा ने शुक्रवार को कालका स्थित खेड़ा सीताराम और टिब्बी मोहल्ले का दौरा किया. बुधवार को क्षेत्र में आई तेज बरसात के कारण खेड़ा सीताराम और टिब्बी मोहल्ले में कालका-शिमला रेलमार्ग के किनारे भू-स्खलन हो गया था. भूस्खलन के कारण मलवा रेलवे ट्रैक पर आ गिरा था. इससे रेलमार्ग भी प्रभावित हो गया था.

कालका-शिमला मार्ग पर भूस्खलन

मलवा खिसकने की वजह से यहां रेल लाइन के किनारे बने घरों पर खतरा मड़राने लगा है. इसी को देखते हुए कालका विधायक लतिका शर्मा ने अधिकारियों के साथ मौके का दौरा किया. साथ ही लतिका शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए विभिन जगहों पर मकानों को बचाने के लिए डंगा लगवाने के लिए निर्देश दिए, ताकि आने वाले समय में ज्यादा बरसात आने पर स्थानीय निवासियों के घरों को बचाया जा सके और लोगों को किसी भी प्रकार की बड़ी हानि से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details