हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सपना चौधरी पार्टी में आई हैं तो प्रचार में भी जाएंगी' - हरियाणा न्यूज

अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर एनर्जी कंजर्वेशन पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में पहुंचे राज्य मंत्री बनवारी ने अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया. वहीं सपना के प्रचार करने पर कहा कि वे पार्टी में आई है तो प्रचार में भी जाएंगी.

डांसर सपना चौधरी और राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल

By

Published : Jul 10, 2019, 3:27 PM IST

पंचकूला:पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर एनर्जी कंजर्वेशन पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शिरकत की.जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के लोगों को सम्मानित किया.

बनवारी लाल ने हाल ही में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के हरियाणावी डांसर सपना चौधरी पर दिए बयान पर कहा कि जिसका ये बयान है उसी से जाकर पूछें. और सपना के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्टी के प्रचार के सवाल पर बनवारी लाल ने कहा कि वे पार्टी में आई हैं तो प्रचार में भी जाएंगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि बनवारी लाल ऊर्जा विभाग की ओर चलाए जा रहे एनर्जी कंजर्वेशन कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने ऊर्जा संरक्षण करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कुसुम योजना और मनोहर ज्योति योजनाएं किसानों के लिए बनाई गई है. बनवारी लाल बताया कि हरियाणा में बनने वाली सरकारी इमारतों को ऊर्जा संरक्षण बिल्डिंग बनाया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में ऊर्जा संकट से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details