पंचकूला: मध्यप्रदेश चुनाव के नतीजे आए सप्ताहभर का समय होने को है. इसके बावजूद भी सीएम पद के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जल्द ही सीएम मध्य प्रदेश जाएंगे. वहां वो बीजेपी विधायकों से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
मध्यप्रदेश के लिए मुख्यमंत्री का चयन होना है, केंद्रीय हाई कमान ने उसके लिए मुझे दायित्व दिया है. सोमवार को विधायक दल की बैठक रखी गई है. जिसमें मैं शामिल रहूंगा. जैसे हरियाणा में सर्वसम्मति से फैसले होते हैं. वहां भी सर्वसम्मति से फैसले होंगे. जिसके बाद राजस्थान के नए सीएम की चुनाव होगा और वो निस्वार्थ भाव से अगले पांच साल जनता की सेवा करेगा.- मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा
बता दें कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. जिसके लिए बीजेपी हाईकमान की तरफ से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विनोद तावड़े और सरोज पांडे को राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के अलावा के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके अलावा अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.