पंचकूलाः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है. इस खास कार्यक्रम के तहत पूरे देश में हजारों लोग सड़कों पर उतरकर दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में पंचकूला में भी आज रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया. पंचकूला में आयोजित इस मैराथन में सीएम खट्टर ने भी हिस्सा लिया.
सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम में पहुंच कर पहले मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद सीएम ने पंचकूला वासियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
ट्रेक सूट में पहुंचे सीएम
इसके बाद सीएम ने सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन में हिस्सा लिया. सीएम खट्टर लोगों के साथ दौड़ते नजर आए. कार्यक्रम में सीएम ट्रेक सूट पहनकर आए हुए थे. ये दौड़ पंचकूला जिले के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. जिसमें आमजन, स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोगियों ने भाग लिया.