हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: सांप के काटने से हुई मौत, परिजन करते रहे झाड़ फूंक का तमाशा

सेक्टर-27 में एक मिस्त्री की सांप के काटे जाने से मौत हो गई. लेकिन परिजन मृतक को झाड़ फूंक का तमाशा कर उसे जिंदा करने का प्रयास करते रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया है.

सांप के काटने से हुई मौत

By

Published : Sep 25, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 9:58 AM IST

पंचकूला: जहां एक तरफ मेडिकल साइंस कई भयानक बीमारियों का इलाज ढूंढने में सफल हो चुकी है. वहीं आज भी कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो झाड़ फूंक पर विश्वास रखते हैं. ऐसा ही एक मामला पंचकूला के सेक्टर 6 के अस्पताल के बाहर देखने को मिला.

जहां सेक्टर 27 में एक व्यक्ति को काम के दौरान सांप ने काट लिया और अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने देव नारायण को मृत घोषित कर दिया है, लेकिन उसके परिवार वाले झाड़ फूंक करने वाले को बुलाकर मृत को ठीक करने का प्रयास करते दिखाई दिए.

सांप के काटने से हुई मौत, परिजन करते रहे झाड़ फूंक का तमाशा, देखें वीडियो

सेक्टर 27 में एक मिस्त्री की सांप के काटने से मौत हो गई. जिसके बाद सांप काटने पर मृतक देवनारायण को उसके साथी मजदूर ने अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने देवनारायण को मृत घोषित कर दिया.

वहीं मृतक के परिजनों ने झाड़ फूंक कर मृतक को ठीक करने की कोशिश भी की. इस दौरान कई घंटे अस्पताल के बाहर पार्किंग में झाड़ फूंक का तमाशा चलता रहा. जहां कई लोग आए और सभी ने एड़ी चोटी का जोर लगाया और मृतक को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन कई घंटों के बाद भी सभी लोग असफल रहे.

जिंदा करने के प्रयास में लगे रहे परिजन

जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि 45 वर्षीय देवनारायण सेक्टर 27 में मकान बनाने का काम करता था. जिस दौरान उस को सांप ने काट लिया और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन जान फूंक कर उसे ठीक करने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह जिंदा नहीं हुआ. जिसके बाद परिवार वालों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया है.

ये भी पढ़े- भिवानी: देर रात खेतों में पानी देने निकला था किसान, सुबह पड़ा मिला शव

Last Updated : Sep 25, 2019, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details