पंचकूला: पंचकूला के खड़क मंगोली में देर रात ऑफिस में काम कर रहे लोगों पर बाहर से आए लड़कों ने फायरिंग की. फायरिंग रात के करीब 1 बजे की गई. गनीमत ये रही कि इस हमले में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबित कुलकित नाम का युवक पानी लेकर वापस ऑफिस जा रहा था. तभी कुछ हमलावर लड़कों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही युवकों ने ऑफिस में बैठे कुछ और लोगों पर भी फायरिंग की. इस दौरान कुलकित ने भागकर अपनी जान बचाई.