हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला के खड़क मंगोली में देर रात चली गोलियां - खड़क मंगोली देर रात फायरिंग

पंचकूला का खड़क मंगोली देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा. रात के करीब 1 बजे कुछ युवकों ने ऑफिस के लोगों पर हमला बोल दिया.

late night firing in kharak mangoli panchkula
पंचकूला के खड़क मंगोली में देर रात चली गोलियां

By

Published : Jul 20, 2020, 4:41 PM IST

पंचकूला: पंचकूला के खड़क मंगोली में देर रात ऑफिस में काम कर रहे लोगों पर बाहर से आए लड़कों ने फायरिंग की. फायरिंग रात के करीब 1 बजे की गई. गनीमत ये रही कि इस हमले में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबित कुलकित नाम का युवक पानी लेकर वापस ऑफिस जा रहा था. तभी कुछ हमलावर लड़कों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही युवकों ने ऑफिस में बैठे कुछ और लोगों पर भी फायरिंग की. इस दौरान कुलकित ने भागकर अपनी जान बचाई.

पंचकूला के खड़क मंगोली में देर रात चली गोलियां

ये भी पढ़िए:पानीपत: गोल्ड लोन ऑफिस में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

वहीं गोली चलने की सूचना पंचकूला सेक्टर 7 की पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से गोली के खोल भी बरामद किए हैं. पीड़ित कुलकित के बयान दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details