हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए

हरियाणा में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है तो ऐसे में चुनाव वाले क्षेत्रों में क्या समीकरण बन रहे हैं इसका आंकलन करना जरूरी है. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों की मौजूदा स्थिति क्या है और कौन कितने पानी में है. आइये जानते हैं कि निकाय चुनाव को लेकर पंचकूला में क्या समीकरण बन रहे हैं.

panchkula nagar nigam election candidates 2020
पंचकूला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ?

By

Published : Dec 25, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 7:04 AM IST

पंचकूला: शहर में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ सभी वार्डों के पार्षद और मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रहे हैं. बता दें कि, 27 दिसंबर को सोनीपत, अंबाला, पंचकूला में निगम चुनाव और रेवाड़ी में नगर परिषद के लिए मतदान हुआ था.

पंचकूला नगर निगम चुनाव के मद्देनजर जहां नामांकन वापस और छटनी के बाद कैंडिडेट्स की तस्वीर साफ हो चुकी है. वहीं पंचकूला नगर निगम के इस चुनाव में कुल एक लाख पच्चासी हजार सात सौ सात मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पंचकूला में सबसे कम मतदाता वार्ड नंबर 15 में 5699 में हैं, जबकि सबसे ज्यादा मतदाता वार्ड नंबर 4 में 13796 हैं.

पंचकूला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ?
वार्ड नंबर कुल मतादाता पुरुष महिला अन्य
1 7116 3910 3206 0
2 7959 4087 3871 1
3 12929 6541 6388 0
4 13796 7012 6784 0
5 10528 5314 5214 0
6 6301 3519 2782 0
7 10982 6342 4640 0
8 8165 4274 3891 0
9 10136 5885 4249 2
10 10461 5444 5017 0
11 12231 6329 5902 0
12 10575 5632 4941 2
13 8591 4504 4087 0
14 7669 3932 3707 0
15 5699 3220 2479 0
16 9258 4860 4397 1
17 8066 4176 3890 0
18 7419 3978 3441 0
19 8501 4466 4035 0
20 9325 4932 4393 0


बता दें कि पंचकूला में मेयर पद के लिए 6 उम्मीदवार हैं. जिनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. वहीं 20 वार्डों के लिए कुल 83 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 57 पुरुष और 26 महिलाएं हैं. इनमें बीजेपी के 16 और जेजेपी के 4 उम्मीदवार बीजेपी और जेजेपी गठबंधन के हैं. कांग्रेस के 20, बीएसपी का 1 उम्मीदवार है बाकि 42 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

इस बार चुनाव मैदान में सिर्फ चार दल हैं. जिनमें बीजेपी, जेजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी शामिल हैं, जबकि इनेलो ने इस बार चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है.

30 दिसंबर को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे

BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

इस बार चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी-जेजपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में कुल भूषण गोयल तो वहीं कांग्रेस ने उपेंद्र कौर आहलूवालिया को मैदान में उतारा है. दोनों के बीच मेयर पद के लिए ही एक दूसरे को अपना कड़ा प्रतिद्वंदी मानते हैं. दोनों पढ़े लिखे और जनता के लिए चिर परिचित चेहरे हैं, इसलिए इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस बनाम बीजेपी ही माना जा रहा है.

ये भी पढ़िए:अंबाला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए

कुलभूषण गोयल अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष, पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष, पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष, भारतीय विद्या भवन सेक्टर 15 के सचिव, अग्रवाल ट्रस्ट और ज्वाला जी पंचकूला के उपाध्यक्ष हैं. कुलभूषण गोयल का जन्म 21 अक्टूबर 1960 में हुआ. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीएससी इंजीनियरिंग ( सिविल ) की है. व्यवसाय से कुलभूषण अमरनाथ अग्रवाल समूह के प्रबंध निदेशक हैं.

कौन हैं उपिंन्दर कौर आहलूवालिया?

उपिंन्दर कौर आहलूवालिया ने एमएससी पंजाब यूनिवर्सिटी से की और वो पंचकूला की पूर्व मेयर रह चुकी हैं. उपिंदर कौर 2013 से 2018 तक पंचकूला की मेयर चुकी हैं. 2000 से 2005 तक जिला परिषद सदस्य रही हैं. इसके अलावा हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उप प्रधान और जिला कांग्रेस कमेटी की सदस्य रही हैं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details