पंचकूला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंचकूला में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत एक मजबूत नेतृत्व के साथ आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने 9 साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया है. एक दशक पूरा करने के साथ दूसरे दशक की शुरुआत केंद्र कार्यकाल के रूप में करने जा रहा है. इससे पहले भी 10 साल की सरकार किसी और के नेतृत्व में रही, तब भारत की छवि कैसी थी, आप सब जानते हैं, लेकिन आज विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है. इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में घोटालों का जिक्र होता था, जो विकास के कार्य होने चाहिए थे. वो भी नहीं हो पाए. नेतृत्व या लोकप्रियता की दृष्टि में सबसे मजबूत नेतृत्व भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का रहा है. जयराम ने कहा कि भारत की इकॉनमी आज विश्व में पांचवें नंबर पर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक का जो कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, ये कार्यकाल विकास की दृष्टि से इतिहास में देखा जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में 9 साल पूरे होने पर कोई भी उंगली उठाकर उन पर आरोप नहीं लगा सकता.
उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से बैंकों में खाते खोलने की अपील की. जिसके बाद आज की तारीख में देश में 48 करोड़ 27 लाख जनधन के नाम पर खाते खोले गए हैं. इन खातों में 2 लाख करोड़ रुपया है. कोरोना काल में 135 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था पीएम मोदी ने की. जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने 3.5 करोड़ से ज्यादा पक्के मकान 9 वर्षों में बनकर गरीब लोगों को समर्पित किये हैं. वही 70% मकान महिलाओं के नाम पर बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर पीएम मोदी ने 12 करोड़ शौचालय 9 वर्ष के कार्यकाल में बनाये हैं. पीएम मोदी ने घर के अंदर सुविधाएं भी नागरिकों को मिले इसके लिए 12 करोड़ से ज्यादा हर घर में नल लगवाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल से बाहर निकलना सरल नही था, लेकिन पीएम मोदी ने ये करके दिखाया. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में कोरोना वैक्सीन का निर्माण हुआ. 220 करोड़ वैक्सीन डोज नागरिकों को लगाई गई. साथ ही 100 से अधिक देशों को कोरोना वैक्सीन भी मुहैय्या करवाई.