पंचकूला: रायपुर रानी ब्लॉक में नंबरदारों की सभा बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिले सिंह ने की. इस बैठक में सभी नंबरदारों की शिकायत सुनी गई और सामाजिक कुरीतियों से कैसे लड़ा जाए इस बात पर चर्चा हुई.
पंचकूला में नंबरदार एसोसिएशन की अहम बैठक, समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने को लेकर हुई चर्चा - baithak
जिले में नंबरदार एसोशिएशन की अहम बैठक हुई. इस बैठक में नंबरदारों ने अपने विचार रखे. साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने को लेकर चर्चा हुई.
नंबरदार एसोशिएशन की अहम बैठक
नंबरदार अपने काम के प्रति हो ईमानदार
बैठक के दौरान जिले सिंह ने शपथ पत्र के माध्यम से सामाजिक बुराई खत्म करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों बारे में लोगो को जानकारी देना हर नंबरदार का पहला काम है. नंबरदार को अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए और गांव में आए अधिकारियों की मदद करनी चाहिए. इतना ही नहीं लोगों को सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए जागरूक भी करना चाहिए.