हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: क्लर्क भर्ती परीक्षा के रद्द होने की अफवाह पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दर्ज कराई एफआईआर

सोशल मीडिया पर क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द होने की अफवाह वायरल होने पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ पंचकूला में एफआईआर दर्ज कराई है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि 21 सितंबर से तीन दिन तक चलने वाली क्लर्क परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही होगी.

क्लर्क भर्ती परीक्षा के रद्द होने की अफवाह पर HSSC ने दर्ज कराई एफआईआर

By

Published : Sep 17, 2019, 9:28 PM IST

पंचकूला: क्लर्क भर्ती परीक्षा के रद्द होने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने अफवाह उड़ाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करवाई है. साथ ही आयोग ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही आयोग ने स्पष्ट किया है कि 21 सितंबर से तीन दिन तक चलने वाली भर्ती परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही होगी.

इस संबंध में हरियाणा सीएमओ के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि यह खबर सरासर फर्जी है और लोगों बहकाने के लिए किया गया है. ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एसा कोई भी नोटीफिकेशन नहीं जारी किया है.

इसे भी पढ़ें:हरियाणा में NRC विवाद: नूंह के रोहिंग्या मुसलमान बोले- हमें नहीं चाहिए भारत की नागरिकता, म्यांमार शांत होने पर वापस लौट जाएंगे

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भारत भूषण भारती ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने 15 सितंबर की तिथि का एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें कहा गया है कि 21 ले 23 सितंबर तक क्लर्क भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. आयोग के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि ये खबर सरासर फर्जी है. लोग इस अफवाह पर ध्यान नहीं दें.

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं के हित से जुड़ा मामला होने के कारण यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है. इसलिए आयोग ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई नोटिस हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा नहीं जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details