पंचकूला: रायपुर रानी में होमगार्ड जवान के लापता होने का मामला सामने आया है. रायपुर रानी के मौली गांव का जवान सौरव कुमार 5 दिन से लपाता बताए जा रहे है. वे हरियाणा होमगार्ड पंचकूला में कार्यरत है.
5 दिन से लापता होमगार्ड का जवान, पुलिस की तलाश जारी - ताजा समाचार
रायपुर रानी में होमगार्ड जवान के लापता होने का मामला सामने आया है.
सौरव, लापता होमगार्ड जवान
बता दें कि परिजनों ने सौरव के लापता होने की शिकायत पुलिस में दी है. परिजनों ने बताया कि 5 दिन पहले सौरव कुमार ड्यूटी के लिए पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के लिए घर से चला गए थे, लेकिन सौरव न तो अपनी ड्यूटी पर पहुंचे न ही घर वापस आए. परिजनों ने इधर-उधर व रिश्तेदारों में सौरव की तलाश की, लेकिन उसके बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.