पंचकूला: बहुचर्चित गीतांजलि मर्डर मामले में मंगलवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य आरोपी रवनीत गर्ग सहित उसके माता-पिता को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन तीनों ने कोर्ट में हाजिरी नहीं लगाई.
आरोपी और गवाह नहीं पहुंचे कोर्ट
केस के चार गवाहों के बयान भी दर्ज किए जाने थे, लेकिन चार में से एक गवाह भी कोर्ट में बयान देने नहीं पहुंचा. आरोपी और गवाहों के नहीं पहुंचने की वजह से कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी.
क्या है गीतांजलि मर्डर केस ?
मामला जुलाई 2013 का है जब गुरुग्राम में तत्कालीन जज रवनीत गर्ग की पत्नी की लाश बरामद की गई थी. पहले पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था, लेकिन दो दिन बाद ही मामले में नया मोड़ आ गया था. जब मृतका गीतांजलि के मायके वालों ने अपने दामाद और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया.