पंचकूला:निकिता तोमर हत्याकांड में न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा राज्य महिला आयोग की एक्टिंग चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार से बच्ची के साथ घटना घटी थी उस लिहाज से न्यायालय द्वारा दिया गया फैसला इनकरेजिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आज प्रदेश में महिलाओं से संबंधित जबरन धर्मांतरण संबंधी कानून होता तो आज पिक्चर कुछ और ही होती.
प्रीति भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने फिलहाल कोर्ट की जजमेंट की कॉपी को अभी नहीं पढ़ा है. हालांकि न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा की दोषियों को और कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए और भी रास्ते हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि सजा को लेकर हाईकोर्ट में भी अपील की जाएगी.
'जबरन धर्मांतरण का कानून बच्चियों पर भी लागू हो'