हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी, सिंघु और टिकरी बॉर्डर का इस्तेमाल करने से बचें - haryana delhi border seal

किसान आंदोलन को देखते हुए सोनीपत और झज्जर जिलों से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के बाधित होने के कारण हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

haryana police traffic advisory in farmers protest
haryana police traffic advisory in farmers protest

By

Published : Dec 1, 2020, 7:17 PM IST

पंचकूला:हरियाणा पुलिस ने किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों को लेकर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर सोनीपत और झज्जर जिलों से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रवेश बिंदुओं के बाधित होने के कारण एहतियात के तौर पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों द्वारा राई और कुंडली के बीच एकत्रित होने के कारण यात्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 ( अंबाला-दिल्ली ) पर सिंघु बॉर्डर से राष्ट्रीय राजधानी जाने से बचें.

अंबाला की ओर से दिल्ली जाने के इच्छुक लोगों को पानीपत-रोहतक-झज्जर-गुरुग्राम-दिल्ली मार्ग से जाने का अनुरोध किया जाता है. इसी प्रकार झज्जर जिले से बहादुरगढ़ की ओर से टिकरी सीमा पर किसानों के बड़े पैमाने पर जमावड़े को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने भी दिल्ली पहुंचने के लिए कई वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है, क्योंकि टिकरी सीमा पर यातायात बाधित है.

ये भी पढे़ं-हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर से किसानों को हटाने के लिए HC में जनहित याचिका

हिसार की ओर से दिल्ली जाने वालों को रोहतक-झज्जर-गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली जाने का अनुरोध किया है. हालांकि राज्यभर में अन्य सभी मार्गों पर यातायात की सुचारू आवाजाही जारी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान स्थिति में प्रदेश के नागरिकों और बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा पुलिस लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details