हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशे पर नकेल कसेगी हरियाणा पुलिस, जारी किया टोल फ्री नंबर 180018 01314

हरियाणा पुलिस ने नशे पर नकेल कसने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. सूचना देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी. सटीक सूचना देने वाले को पुलिस सम्मानित भी करेगी.

toll free number to stop drug abuse
toll free number to stop drug abuse

By

Published : Jan 4, 2020, 7:10 PM IST

पंचकूला: प्रदेश में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 180018 01314 जारी कर लोगों से इस संबंध में सूचना देने के लिए आग्रह किया है. पुलिस द्वारा कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है तो वो इस नंबर पर जानकारी दे सकता है. इसके लिए कोई भी पैसा नहीं लगेगा.

पुलिस ने जारी किया टोल फ्री नंबर

इसके अतिरिक्त जानकारी को मोबाइल नंबर 70870 89947 और लैंड लाइन नंबर 01733 253 023 पर भी जानकारी दे सकता है. पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी, साथ ही सटीक और ठोस जानकारी प्रदान करने वाले को इनाम भी दिया जाएगा.

नशे पर नकेल कसेगी हरियाणा पुलिस, देखें वीडियो

नशे पर नकेल की तैयारी

पुलिस ने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध किया है और कहा है कि नशे की तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए आमजन बिना किसी भय के ऊपर दिए गए नंबरों पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधित जानकारी पुलिस के साथ साझा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स

बता दें कि पंजाब और हिमाचल से सटे इलाकों में नशा ज्यादा देखने को मिलता है. जिस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है. पिछले दिनों में सबसे ज्यादा केस पंजाब से सटे फतेहाबाद और सिरसा में मिले हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई नशा तस्करों को गिरफ्तार भी किया था.

ये भी पढ़ें:- कहानी जोरा सिंह कीः 15 साल किया नशा, अब संवार चुके हैं 40 नौजवानों की जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details