पंचकूला: हरियाणा के आईजी होमगार्ड (Haryana IG Home Guard) हेमंत कलसन का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक विवाद खत्म नहीं होता कि वो दूसरा विवाद खड़ा कर देते हैं. खबर है कि शुक्रवार को आईजी हेमंत कलसन ने शराब के नशे में दुकानदार के साथ मारपीट की. शिकायत मिलने पर पंचकूला पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार की शिकायत पर पिंजौर थाने में एफआईआर दर्ज की. मारपीट के इस मामले में पंचकूला पुलिस ने हेमंत कलसन को गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार को पुलिस हेमंत कलसन को पंचकूला कोर्ट में पेश करेगी. हेमंत कलसन के खिलाफ पंचकूला पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार तलविंदर ने कहा कि वो 75 प्रतिशत विकलांग हैं. वो एक जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. 12 मई रात 8 बजे एक व्यक्ति शराब के नशे में उनके पास आया. उसने खुद को आइजी होमगार्ड हेमंत कलसन बताया. इसके बाद उसने दुकानदार तलविंदर की दुकान में तोड़फोड़ की और तलविंदर के साथ मारपीट भी की. हंगामा होता देख स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन हेमंत नहीं माने और स्थानीय लोगों के साथ भी बदसलूकी की. इसके बाद गुस्साए लोगों ने मिलकर आईजी कलसन की पिटाई कर दी. इस बीच किसी ने आईजी हेमंत की पिटाई करते हुए लोगों का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी पिंजौर एसएचओ को दी. घटना की जानकारी पाते ही एसएचओ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आईजी कलसन का मेडिकल कराया. इसके बाद पिंजौर पुलिस ने कलसन को गिरफ्तार कर लिया.
विवादों से है पुराना नाता:आईजी होमगार्ड हेमंत कलसन का विवादों से पुराना नाता रहा है. हाल ही में हेमंत कलसन ने पंचकूला सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. यहां नशा मुक्ति केंद्र में उनकी पहचान की युवती का इलाज चल रहा था. नशा मुक्ति सेंटर में मौजूद स्टाफ के मुताबिक कलसन के हाथ में शराब की बोलत थी. वो नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवा रही महिला को साथ ले जाने आया था. जब स्टाफ ने हेमंत को रोकने की कोशिश की तो हेमंत ने जमकर बवाल किया. हेमंत कलसन ने नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ के साथ बदसलूकी की. नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई. शिकायत के बाद पंचकूला पुलिस ने हेमंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.