पंचकूला: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकारी कार्यालयों सहित कई नेताओं के घर में कोरोना दस्तक दे चुका है. पिछले कुछ समय में कई बड़े नेता संक्रमित मिले हैं. अब इसकी चपेट में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
रविवार को ज्ञानचंद गुप्ता के पीए जो उनके भांजे भी हैं सहित विधानसभा के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी थी.अब उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौरतलब है कि 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा सत्र है और विधानसभा सत्र के मद्देनजर इन दिनों कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के आदेशों पर चल रही है. इस बीच अब ज्ञानचंद गुप्ता को भी कोरोना की पुष्टि हुई है.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता में कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ ने बताया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है, उनकी हालत स्टेबल है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.