हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में बना नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड, ज्ञानचंद गुप्ता ने किया उद्घाटन - gyanchand gupta dog pond

पंचकूला में नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया. ये डॉग पोंड 4.7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. डॉग पोंड में एक हजार कुत्तों के रहने की व्यवस्था की गई है.

panchkula dog pond
panchkula dog pond

By

Published : Feb 5, 2021, 5:14 PM IST

पंचकूला:गांव सुदर्शनपुर में 4.7 करोड़ रुपये की लागत से बने डॉग पोंड का लोकार्पण हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे थे तब उन्होंने ये फैसला लिया था कि आवारा कुत्तों के लिए व्यवस्था की जाएगी.

पंचकूला में बना नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड, देखें वीडियो

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमने फैसला लिया था कि इन आवारा कुत्तों का भी वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा, जहां उनकी देख-रेख होगी. साथ ही पंचकूला में डॉग हाउस खोला जाएगा. इसी को प्लान तैयार किया गया और पंचकूला के गांव सुदर्शनपुर में डॉग पोंड तैयार किया गया.

नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि ये डॉग पोंड अपने आप में एक अलग प्रोजेक्ट था और ये डॉग पोंड देश का तीसरा प्रोजेक्ट है. उन्होंने बताया कि इससे पहले साउथ इंडिया में इस प्रकार के दो प्रोजेक्ट हैं, जहां पर डॉग्स की केयर की जाती है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला को मिलेगी आवारा कुत्तों से निजात, 4 एकड़ में बनाया जा रहा डॉग पोंड

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर भारत में सुदर्शनपुर गांव का डॉग पोंड पहला प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि सुदर्शनपुर के डॉग पोंड को देखते हुए चंडीगढ़ ने भी ये सोचना शुरू किया है कि चंडीगढ़ में भी 300 आवारा कुत्तों का डॉग केयर सेंटर बनाया जाए.

'डॉग पोंड में पालतु कुत्ते भी रहेंगे'

उन्होंने कहा कि पंचकूला में 1 हजार कुत्तों को रखे जाने की व्यवस्था रहेगी, जिसमें स्ट्रे डॉग्स होंगे और 250 पेट डॉग्स होंगे. उन्होंने बताया कि यहां वो पेट डॉग्स रहेंगे जिनके मलिक कुछ समय के लिए घर छोड़कर कहीं बाहर जाना चाहते हों.

उन्होंने बताया कि नॉमिनल चार्जेस लेकर पेट डॉग्स को यहां रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां सुखदर्शन में डॉग्स को संरक्षण देने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी की जाएगी. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अब डॉग बाइट की घटनाएं काफी कम होंगी.

ये भी पढे़ं-कैथल में हर साल हजारों लोगों को शिकार बना रहे आवारा कुत्ते, आंखे मूंदे बैठा है प्रशासन!

ABOUT THE AUTHOR

...view details