पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला में सुशासन दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान ग्रुप-डी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी. सीएम ने ग्रुप डी के कर्मचारियों के तबादले के पोर्टल को लॉन्च कर दिया है.
सुशासन दिवस पर ख़ास कार्यक्रम : जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रदेश के हर जिले में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं पंचकूला में सुशासन दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हुए थे. उनके साथ हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद थे. साथ ही हरियाणा के मुख्य सचिव समेत आला अधिकारी भी इसमें शामिल हुए. वहीं प्रदेश के तमाम जिलों से कैबिनेट मंत्री और सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे.
तबादले के लिए पोर्टल का लॉन्च :सुशासन दिवस के मौके पर इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी. इस दौरान सीएम ने ग्रुप डी के कर्मचारियों के तबादले के पोर्टल की लॉन्चिंग की. इसके अलावा सीएम ने प्रदेश भर की 25 हजार आंगनवाड़ी वर्कर्स, एक हजार सुपरवाइज़र और 140 बीडीपीओ को स्मार्टफोन भी दिए. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2024 के नए कैलेंडर का भी लोकार्पण किया.