पंचकूला: चंडीमंदिर थाना पुलिस वीरवार को गैंगस्टर गौरव राणा उर्फ रोडा को यमुनानगर जेल से प्रोडक्शन वारंट (gangster Gaurav Rana) पर लेकर आई. चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि कुछ समय पहले दो अपराधी अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए थे. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गौरव उर्फ रोडा का नाम लिया था.
पुलिस ने बताया कि पिस्टल मुहैया कराने के मामले में यमुनानगर जेल से गौरव उर्फ रोडा को एक दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लिया था. इस केस में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर गौरव उर्फ रोडा पर 20 से 22 अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि ये आरोपी गैंगस्टर भूपी राणा गैंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस रिमांड के दौरान कुछ लोगों के और नाम सामने आए हैं. जिसको लेकर जांच पड़ताल जारी है.