पंचकूला:हर साल करोड़ों पौधे लगाए गए भी है या नहीं ऐसे तमाम सवालों का जवाब देने के लिए हरियाणा वन विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत हर सीजन में पौधों को जियो टैगिंग कराई जाएगी और साथ ही हर साइट की ड्रोन से वीडिया बनाई जाएगी.
कहा जा रहा है कि वन विभाग की इस नई पहल से कर्मचारी पौधारोपण में गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे. दरअसल जब भी पौधारोपण होता था तो और उसके पौधारोपण होने की जांच करवाई जाती थी तो ऐसा सामने आता था कि कई जगहों पर पौधे ही नहीं लगाए गए.
ये भी पढ़ें:पंचकूला में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, मिले 295 नए मरीज
हरियाणा पीसीसीएफ वीएस तंवर के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों ने इसे लेकर अपनी योजना तैयार कर ली है. उन्होंने बताया कि जियो टैगिंग के जरिए साइटों पर पौधों को गिना भी जा सकेगा और इस बार मॉनसून में 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रख दिया गया है, जबकि पिछली बार 3 करोड़ से कम पौधे लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें:पंचकूला में बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आगाज, ज्ञानचंद गुप्ता ने किया शुभारंभ
बता दें की प्रदेश में पिछले साल 1,100 गांवों को पौधे लगाने के लिए चुना गया था लेकिन इस बार एक साथ 2,200 गांवों का चयन किया जाएगा जहां पौधे लगाए जाएंगे. पीसीसीएफ वीएस तंवर ने बताया कि वन विभाग की ओर से पौधागिरी और जलशक्ति अभियान के तहत पौधे निशुल्क दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में पौधारोपण शुरू होगा.