पंचकूला:प्रदेश के नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को पंचकूला पहुंच गई. चंडीगढ़ स्थित हवाई अडडे पर पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन डॉ. बी के राजोरा ने कोरोना वैक्सीन को रिसिव किया.
इस संबंध में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पूना से सिरम कंपनी की कोरोना वैक्सीन आई है. इसे रिसिव कर कुरुक्षेत्र के राज्य स्तरीय भण्डारण केन्द्र में भेजा गया है. इसके बाद ये वैक्सीन क्षेत्रीय भण्डारण केन्द्र हिसार, गुरुग्राम, रोहतक में भेजी जाएगी.
16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण
उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों से कोरोना वैक्सीन को जिला स्तर पर भेजा जाएगा और 16 जनवरी से टीका लगाना शुरू किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीन के 21 बाॅक्स आए हैं. इनके प्रत्येक बाॅक्स में 12 हजार खुराक है. इस प्रकार प्रदेश को पहली खेप के रूप में 2 लाख 41 हजार 500 वैक्सीन के टीके मिले हैं. इनका प्रयोग फ्रंटलाइन में कार्य करने वाले वर्करों के लिए पहले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बुधवार को हरियाणा में मिले 225 कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 97.97 फीसदी पहुंचा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ग्रामीण हरियाणा के निदेशक डॉ. बी के राजोरा ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 जनवरी से शुरू किए जाने वाले कोरोना वैक्सीन के लिए प्रदेश में 113 स्थानों का चयन किया गया है. प्रत्येक स्थान पर 100 हेल्थ वर्कर को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा.