पंचकूलाःकोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं नगर निगम पंचकूला भी इस वक्त अपनी सेवाएं दे रहा है. इसके लिए नगर निगम में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया गया है. नगर निगम के काम काज को लेकर नगर निगम के कमिश्नर सुमेधा कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
इस दौरान सुमेधा कटारिया ने ये भी बताया कि कोरोना से जंग के माहौल में वो खुद किस तरह से अपने परिवार और काम के बीच तालमेल बैठा रही है. उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों की तरह उनके परिवार के लोग भी लॉकडाउन को लेकर जागरूक है. इसलिए उन्हें अपने परिवार से पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि इस वक्त कोरोना को लेकर जंग के सिवा किसी के पास कुछ और सोचने का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि खुद को सुरक्षित रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाना इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है. सुमेधा कटारिया ने बताया कि नगर निगम पंचकूला लॉकडाउन में अपनी पर्याप्त सेवाएं दे सके इसके लिए 24x7 कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकता है. उसकी निगरानी सुमेधा कटारिया खुद करती हैं.
टीम के साथ उपलब्ध रहती हैं सुमेधा काटारिया
सुमेधा कटारिया ने कहा कि वो खुद अपनी टीम के साथ मौके पर उपलब्ध रहती हैं. इससे टीम का मनोबल भी बढ़ता है. उन्होंने बताया कि नगर निगम के करीब 1 हजार सफाई कर्मचारी हैं और अलग-अलग कुछ टीमें है जोकि सभी मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने स्टाफ को समझाती हैं कि सभी अपने काम के साथ-साथ खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. नगर निगम के जितने भी सफाई कर्मी है उन सभी को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स मुहैया कराए गए हैं. वहीं नगर निगम के किसी स्टाफ की यदि तबीयत खराब होती है तो उसकी पूरी जांच कराने का साथ-साथ उसे आराम करने की भी सलाह दी जाती है.
लॉकडाउन में धैर्य बनाए रखने की जरूरत