हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मानेसर लैंड डील मामले में हुई सुनवाई, पूर्व सीएम समेत 34 आरोपी हुए पेश - scam case

मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. आरोपियों में पूर्व सीएम हुड्डा के इलावा एम.एल तायल, छतर सिंह, एस एस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट में नाम हैं.

मानेसर लैंड डील मामले में हुई सुनवाई

By

Published : Feb 6, 2019, 3:04 PM IST

पंचकूला: बुधवार को मानेसर लैंड घोटाला मामले में विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी 34 आरोपी कोर्ट में पेश हुए.

बचाव पक्ष वकील एसपीएस परमार ने बताया कि कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 20 फरवरी तारीख तय की है क्योंकि आरोपी अतुल बंसल अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ. जिसके चलते आज कोई खास कार्रवाई नहीं हुई. वकील ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी अतुल बंसल को कोर्ट में पेश होने के लिए एक और मौका दिया है और अगर 20 फरवरी को भी आरोपी अतुल बंसल कोर्ट में पेश नहीं होता तो उसके खिलाफ प्रौक्लेम्ड ऑफनडर की कार्रवाई होगी.

आपको बता दें कि मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. आरोपियों में पूर्व सीएम हुड्डा के इलावा एम.एल तायल, छतर सिंह, एस एस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट में नाम हैं. सीबीआई ने हुडा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ 17 सीतबर 2015 को मामला दर्ज किया था.

वहीं मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ़ सीतबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था और ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था.मामले में आरोपियों पर हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को ओने-पोने दाम पर बेचने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details