हरियाणा

haryana

ओल्ड पेंशन स्कीम: विरोध कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल, सीएम ने दिया बातचीत का न्योता

By

Published : Feb 19, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:10 PM IST

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर पंचकूला में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने सीएम आवास के घेराव की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कर्मचारियों के बीच झड़प हुई. जिसके बाद पुलिसकर्मचारियों ने कर्मचारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

employees protest in panchkula
employees protest in panchkula

ओल्ड पेंशन स्कीम: विरोध कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल, सीएम ने दिया बातचीत का न्योता

पंचकूला: सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड पंचकूला में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के घेराव की कोशिश की. कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ पंचकूला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस कर्मियों की तरफ से बैरिकेडिंग की गई थी. जब कर्मचारियों ने बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की तो पंचकूला पुलिस ने कर्मचारियों पर वाटर कैनन चलाया.

वहीं मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कल विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे. इसके बाद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें सोमवार को विधानसभा सत्र के बाद मिलने के लिए बुलाया है.

बता दें कि इस प्रदर्शन में हरियाणा के सभी विभागों के सरकारी कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो हम बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. कर्मचारियों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी जेजेपी के खिलाफ मतदान करने की बात कही. हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि सरकार हमेशा कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी करती रही है. हरियाणा सरकार के कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक

जिसमें ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, कैशलेस मेडिक्लेम व एक्स ग्रेशिया स्कीम की मांगें प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी 30 से 35 साल तक सरकार को सेवाएं देता है और उसे बुढ़ापा पेंशन से भी कम पेंशन दी जा रही है, जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी. कर्मचारियों ने कहा कि एक तरफ सभी मंत्री और विधायक पेंशन की सुविधा ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ वो कर्मचारियों की जेब पर डाका डाल रहे हैं. कर्मचारियों के मुताबिक मांगें नहीं माने जाने तक उनका विरोध जारी रहेगा.

Last Updated : Feb 19, 2023, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details