पंचकूला: पंजाब में कृषि कानूनों में हुए बदलाव को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा है. पंचकूला पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंजाब विधानसभा में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जो संशोधन पेश किए हैं वो निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को मूर्ख बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं और जीरी की फसल पर केंद्र सरकार पहले से एमएसपी दे रही है और उसी पर खरीद हो रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केवल किसानों को मूर्ख बनाने के लिए ये संशोधन पास किए हैं.
उन्होंने कहा कि जीएसटी जिसकी पूरे प्रदेश में अबकी बार रिकॉर्ड तोड़ प्राप्ति हुई है. उस पर अधिकारियों की पीठ थपथपाई और कहा कि कोविड-19 के दौरान भी अधिकारियों ने अच्छा काम किया है. जिससे कि हरियाणा को जीएसटी के रिकार्ड तोड़ प्राप्ति हुई है. किसान आंदोलन पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर किसानों को अपने फसल की एमएसपी नहीं मिलेगी तो उसके लिए मैं जिम्मेदार रहूंगा.