हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूलाः धरने के दौरान तीन अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - ईटीवी भारत

पंचकूला के सेक्टर-5 में ड्राफ्ट्समैन पिछले कुछ दिनों से धरना दे रहे थे. लेकिन जब धरने से काम नहीं चला तो ड्राफ्ट्समैन के कुछ साथियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. ड्राफ्ट्समैनों के इस आमरण अनशन को भी 9 दिन बीत चुके हैं. वहीं इस आमरण अनशन के दौरान तीन ड्राफ्ट्समैनों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आमरण अनशन पर बैठे तीन लोगों के हालत बिगड़ने पर अस्पताल में चल रहा इलाज

By

Published : Aug 4, 2019, 9:25 PM IST

पंचकूला: शहर के सेक्टर-5 में धरने पर बैठे ड्राफ्ट्समैन पिछले 16 दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं. वहीं पिछले 9 दिन से ये लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशन के दौरान तीन अनशनकारियों के हालत बिगड़ते देख उन्हें नागरिक अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अब तो हालात ये बन चुके हैं की अनशनकारियों की हालत दिन प्रति दिन बिगड़ती जा रही है.

धरने के दौरान तीन अनशनकारियों की तबियत हुई खराब

9 दिन से कर रहे आमरण अनशन

अनशनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वो अनशन नहीं तोड़ेंगे. वहीं डाक्टरों का कहना है कि अगर इन लोगों ने अनशन नहीं तोड़ा तो इनकी हालत और बिगड़ सकती है. एक ओर जहां सरकार आमरण अनशन पर बैठे सहायक ड्राफ्ट्समैन को नजरअंदाज कर रही है तो वहीं आमरण अनशन पर बैठे सहायक ड्राफ्ट्समैन की हालत दिन ब दिन बिगड़ रही है.

साल 2014 से देख रहे नियुक्ति की राह

सहायक ड्राफ्टमैन के प्रदेश अध्यक्ष छत्रपाल कापड़ो ने बताया कि अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आज 9वां दिन है. लेकिन आज तक सरकार का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं आया है. सहायक ड्राफ्ट्समैन के प्रदेश अध्यक्ष छत्रपाल कापड़ो का कहना है कि 2014 से वे सभी 81 सहायक ड्राफ्ट्समैन नियुक्ति की राह देख रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 5 सालों में वो 4 बार धरना भी दे चुके हैं. लेकिन सरकार उन्हें नियुक्ति देने को तैयार नहीं है. कापड़ो ने बताया कि वे सभी ड्राफ्ट्समैन मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक उन्हें कुछ नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details