हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पड़ोसी राज्यों से हरियाणा की मंडियों में सरसों और गेहूं की आवक रोकेगा प्रशासन - हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव

डीजीपी मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों हरियाणा मंडियों में आ रही सरसों और गेहूं की खरीद को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आ रही गेहूं और सरसों की आवक पर रोक लगाएं. पढे़ं पूरी खबर...

dgp manoj yadav
dgp manoj yadav

By

Published : Apr 24, 2020, 6:49 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि वे चालू रबी सीजन के दौरान प्रदेश की सभी अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर पड़ोसी राज्यों से गेहूं और सरसों की आवक पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी करते हुए डीजीपी ने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर सभी अधिकारी पड़ोसी राज्यों विशेषकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब से गेहूं और सरसों की फसल को प्रदेश में आने की अनुमति ना दें.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्यों से हरियाणा की मंडियों में रबी फसल के प्रवेश को अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है. सरकारी निर्देशों के अनुसार, राज्य के किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजकर अपनी उपज के साथ मंडियों में पहुंचने के लिए कहा गया है. प्रदेश की मंडियों में आवक बढ़ रही है. इसलिए सभी पुलिस अधिकारी अंतर्राज्यीय सीमाओं सहित राज्य के सभी प्रवेश बिंदुओं पर निर्बाध चेकिंग सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पुलिस अधिकारी अंतर्राज्यीय नाकों पर 24 घंटे नाकाबंदी करेंगे. इसके साथ ही पुलिस ये भी सुनिश्चिच करते कि प्रदेश की मंडियों में गेहूं और सरसों की आवक न हो. डीजीपी ने ये भी बताया कि पुलिस की ओर से अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर लाकॅडाउन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details