पंचकूला: खड़क मंगोली गांव के गेट नंबर-3 के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने लाश को देखते ही पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने इकट्ठे किए. जानकारी के मुताबिक जिस युवक की लाश मिली है उसका नाम करण है और उसकी उम्र करीब 25 साल है. पुलिस के मुताबिक मृतक के पेट पर तेजधार हथियार के निशान हैं. जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई हो. युवक की लाश मिलने पर पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.