पंचकूला: शहर के एमडीसी इलाके में एक महिला का शव जलता हुआ मिला. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर झाड़ियों के बीच में जलता हुआ मिला. झाड़ियों में जलते शव का तब पता चला जब शव के जलने के बाद उसमें से धुआं निकल रहा था.
पंचकूला: झाड़ियों में जलता मिला महिला का शव, इलाके में दहशत का माहौल - etv
पंचकूला के एमडीसी इलाके में एक महिला का शव जलता हुआ मिला. जलते हुए शव के मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.
जलता हुआ मिला महिला का शव
माना जा रहा है कि महिला की पहले हत्या की गई है और उसके बाद शव की पहचान मिटाने के लिए उसको जला दिया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और मृतक महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.