पंचकूला: "बावली परेड"नाम के हरियाणवी गाने की शूटिंग अमरावती में की जा रही है. अपने हरियाणवी गाने को लेकर इस दौरान सपना चौधरी और दलेर मेहंदी मीडिया से रुबरु हुए और पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों पर बोलते हुए दलेर मेहंदी ने कहा कि जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट, बुलेट प्रूफ गाड़ियां और जैमर आदि देने चाहिए ताकि सैनिकों की कीमती जान ऐसे ना जा सके.
दलेर मेहंदी और सपना चौधरी ने साथ की शूटिंग, पुलवामा हमले पर कहा- सैनिकों को श्रद्धांजलि देने की बजाय सुविधाएं मुहैया कराई जाए - pulwama attack
मशहूर गायक दलेर मेहंदी और हरियाणा की लोकप्रिय डांसर व बिग बॅास फेम सपना चौधरी एक साथ हरियाणवी गाने में काम कर रहे हैं और जल्द ही उनका गाना रिलीस होने वाला है.
दलेर मेहंदी
वहीं सपना चौधरी ने कहा कि इंडियन आर्मी के लिए उन्होंने पहले भी एक फ्री शो किया था और आगे भी अगर मौका मिलेगा तो वे सेना के लिए फ्री शो करेंगी. सपना चौधरी ने कहा कि गाना बनाकर या मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की बजाय सेना को काम के लिए पैसा देना चाहिए.
इस अवसर पर दलेर मेहंदी अपने हरियाणवी गाने के बारे में बताते हुए कहा कि यह गाना लोगों को बहुत पसंद आएगा और जल्द ही इसका वीडियो लोगों को देखने को मिलेगा.