पंचकूला: रणदीप सुरजेवाला और उनके चचेरे भाई सुदीप सुरजेवाला को खुद को गैंगस्टर बताने वाले शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. एक व्यक्ति ने रणदीप सुरजेवाला के पंचकूला में सेक्टर-6 स्थित आवास के लैंडलाइन नंबर पर एक ही दिन में अलग-अलग समय पर तीन बार कॉल करके धमकी दी. रणदीप सुरजेवाला ने खुद पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस थाना में शिकायत दी है.
शिकायत में बताया गया है कि कॉल करने वाले ने खुद को यूपी का गैंगस्टर बताया है. वहीं शिकायत मिलने पर सेक्टर 5 थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर से रणदीप सुरजेवाला को धमकी भरा फोन किया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.