हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM मनोहर लाल ने कालका-पिंजोर रेलवे लाइन पर किया अंडरपास का अवलोकन - kalka pinjor railway underpass

कालका/पिंजोर रेलवे लाइन पर बनने वाले अंडर पास का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि जनता के हित को देखते हुए ही विकास परियोजनाएं तैयार की जाती हैं. यहां के लोगों को अंडर पास का लाभ मिलेगी.

CM Manohar Lal inspected underpass on Kalka-Pinjore railway line
CM Manohar Lal inspected underpass on Kalka-Pinjore railway line

By

Published : Oct 25, 2020, 6:58 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को कालका/पिंजोर रेलवे लाइन पर बनने वाले आरयूबी का अवलोकन करने पहुंचे. अवलोकन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास परियोजनाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है, ताकि जनता को उनका पूरा लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि इसलिए वो जनता की सुविधा के लिए तीसरी बार बातचीत करने आए हैं और लोगों के अनुसार ही कार्य किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजातांत्रिक सरकार में इस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर लोगों की सुविधाओं के लिए ही खड़ा किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों को आवागमन के लिए बेहतर अंडर पास मिल जाए और मोहल्ले के निवासियों के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों को मार्केट की सुविधा भी मिले.

ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ सब्जी मंडी में आढ़ती करेंगे प्रचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए दो प्रकार के नक्शे तैयार किए गए. पहले में अंडर पास के साथ दोनों ओर सर्विस लेन निकालना जरूरी और धरातल पर सड़क बने. इसमें यू-टर्न लेकर ग्राहक मार्केट में आ सकें और उन्हें पार्किग की भी सुविधा मिले. दूसरा सर्विस लेन को मेन रास्ता बनेगा जो उसको लेवल पर लाया जाएगा. उसमें दुकानों के बेसमेंट में कोई दिक्कत पेश ना आए ओर दुकानों के सामने से रास्ता निकले. इसमें जिस लेन से जाएगा उसी से वापस आएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नीचे की सड़कों की क्रोसिंग नहीं हो सकती. इनमें डिवाइडर बीच में होगा. दूसरे प्रस्ताव में नीचे के लेवल पर बनानी चाहिए. इस पर सभी नागरिकों की सहमति है, इसलिए सभी नागरिकों की सहमति होगी वही कार्य होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार जनता के हितार्थ है वही ठीक है. उसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला विभाग के अधिकारियों से भी सहमति ले ली गई है. उन्होंने कहा कि रेलवे को कोई आपत्ति नहीं होती, इसलिए जनता की इस मांग को स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details