पंचकूला:आज चैत्र नवरात्र का पहला दिन है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इसमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा अलग-अलग दिन होती है. नवरात्र के दिनों में मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, इस बार कोरोना वायरस के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए है.
बता दें कि मंदिरों में नवरात्र की सारी विधियां और पूजन तो होंगे, लेकिन उनका दर्शन करने वाले नहीं होंगे. कोरोना वायरस के चलते देश के सारे मंदिर इस समय आम लोगों के लिए बंद हैं, सिर्फ पुजारियों को ही मंदिरों में प्रवेश मिल रहा है. ऐसे में चैत्र नवरात्र पर ना तो बाहरी लोग दर्शन कर सकेंगे, ना मंदिर के किसी आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप के कारण पूरा भारत लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है. दुकानों से लेकर बाजार और रेलवे से लेकर बसें सभी परिवहन बंद कर दिए गए है. मंदिर हो या मस्जिद सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के आदेश दे दिए गए है.
ये भी जानें-हरियाणा में 447 डॉक्टरों को मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र जारी
इस दौरान माता के भक्त भी दर्शन नहीं कर पाएंगे. लेकिन अब भक्त ऑनलाइन माता के दर्शन कर पाएंगे. बता दें कि मनसा देवी मंदिर ने एक वेबसाइट जारी की है. इस वेवसाइट के जरीए भक्त मां दुर्गा के दर्शन कर सकते है. दर्शन के लिए ये है समय-
- सुबह 5.30 से 6 बजे तक
- सुबह 7 से 7.15 तक
- सुबह 11 से 11.15 तक
- शाम को 6.30 से 7.15 तक
- रात 9 बजे से 9.10 तक ऑनलाइन मनसा देवी माता के कपाट खुले रहेंगे. इस दौरान भक्त माता के दर्शन कर सकते है.
- माता मनसा देवी के दर्शन माता मनसा देवी की वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर लाइव दर्शन कर सकेंगे.
नवरात्रि के दौरान मां शक्ति की उपासना का खास महत्व होता है. नवरात्रि के दिनों में नौ दिनों तक मां के अलग-अलग स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. इतिहास में संभवतः पहला ही मौका होगा जब देश में जम्मू के वैष्णोदेवी से मदुरै के मीनाक्षी मंदिर तक सारे माता मंदिर नवरात्र में भक्तों के लिए बंद रहेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार ने ये कदम उठाया है. इस समय पूरा भारत लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है. पूरे विश्व में कोरोना के अब तक कूल चार लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके है.