पंचकूला:जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में सभी आरोपी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए. बचाव पक्ष के वकील सतीश कादियान ने बताया कि जो बचे हुए कुछ दस्तावेज सीबीआई ने उन्हें नहीं दिए थे, वे अब उन्हें पूरे मिल चुके हैं. अगली तारीख से मामले की सुनवाई अब सीबीआई अदालत की जगह विशेष सीबीआई अदालत करेगी. अगली सुनवाई 26 अगस्त को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में होगी. 26 तारीख को अदालत यह तय करेगी कि आगामी सुनवाई में क्या होगा?
51 आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट में दाखिल चार्जशीट
जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री हरियाणा कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के मामले में सीबीआई ने कोर्ट में 51 आरोपियों के खिलाफ की चार्जशीट फाईल की गई थी. इन आरोपियों पर आईपीसी की धारा 120-बी,124-ए,148,149, 186, 188, 307, 353, 395 ,427,436 ओर 450 के तहत चार्जशीट लगाई गई थी.