हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी से पंचकूला मेयर पद के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने भरा नामांकन

पंचकूला से बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने जिला सचिवालय में पहुंचकर अपना नामांकन भरा. कुलभूषण गोयल ने कहा कि बूथ स्तर, मंडल स्तर, शक्ति केंद्र, पन्ना प्रमुख तक उनकी टीम का गठन किया गया है.

bjp candidate Kulbhushan Goyal filed nomination for Panchkula mayor election
bjp candidate Kulbhushan Goyal filed nomination for Panchkula mayor election

By

Published : Dec 15, 2020, 9:43 PM IST

पंचकूला: नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. मेयर व सभी पार्षदों ने अपनी अपनी कमर कस ली है. सभी प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन भर रहे हैं. मंगलवार को पंचकूला से बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने जिला सचिवालय में पहुंचकर अपना नामांकन भरा. इस मौके पर कुलभूषण गोयल मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने बीजेपी हाईकमान का धन्यवाद किया.

कुलभूषण गोयल ने कहा कि बूथ स्तर, मंडल स्तर, शक्ति केंद्र, पन्ना प्रमुख तक उनकी टीम का गठन किया गया है और जनता के बीच में जाकर वे और कार्यकर्ता वोट की अपील कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी से पंचकूला की पूर्व मेयर उपिंदर कौर आहलूवालिया पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब तक उपिंदर कौर आहलूवालिया मेयर रही तब तक उसने सरकार के कामों में अड़ंगा अड़ाया और इस बात को पंचकूला की जानता जानती है.

बीजेपी से पंचकूला मेयर पद के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने भरा नामांकन

कुलभूषण गोयल ने कहा कि बीजेपी केवल एक ही नारे के साथ मैदान में उतरी है और वो नारा है कि, काम किया है काम करेंगे, विकास किया है और आगे भी विकास करेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले करीब 6 साल में बीजेपी से पंचकूला विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने 4 हजार करोड़ के विकास कार्य किये हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार किसानों की बात सुनने के मूड में ही नहीं है: कुमारी सैलजा

उन्होंने कहा कि अन्य जो भी कोई समस्या है उस पर ध्यान दिया जाएगा. कुलभूषण ने कहा कि वो सदा ही जनता के बीच में रहे हैं और जिस किसी ने भी उनसे मिलना हो वो सीधा उनसे मिल सकता. उन्होंने कहा कि उनके दफ्तर पहले भी खुले रहते थे और आगे भी खुला रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details