हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सदन में किसान, रोजगार और मंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस- भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा - chandigarh bhupinder hooda

विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारी पूरी कर ली. इस बार कांग्रेस सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की फिराक में है.

bhupinder hooda

By

Published : Nov 4, 2019, 11:35 AM IST

पंचकूला:हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज होने जा रहा है. इस बार हरियाणा में कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका में है. कांग्रेस पार्टी की ओर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर चुना गया है.

सरकार को घेरने के लिए तैयार कांग्रेस

मानेसर लैंड घोटाले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंचकूला पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो विधानसभा में सरकार को हरियाणा से जुड़े मुद्दों पर घेरेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में किसान परेशान हैं. युवा रोजगार के लिए परेशान हैं. देश में आर्थिक मंदी चल रही है लेकिन सरकार का इन मुद्दों की ओर कोई ध्यान नहीं है.

सीएलपी लीडर हुड्डा का बयान, देखें वीडियो

कादयान प्रोटेम स्पीकर

हरियाणा विधानसभा का पहला सत्र 4 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस पहले सत्र में विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा, साथ ही सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. प्रोटेम स्पीकर कांग्रेस विधायक डॉक्टर कादयान को चुना है. विधानसभा में कादयान इस समय सबसे वरिष्ठ नेता हैं.

ये भी पढे़ं:-आज से हरियाणा सरकार का पहला विधानसभा सत्र, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

किसी पार्टी को नहीं पूर्ण बहुमत
इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी और जेजेपी पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई है. साथ ही बीजेपी को सात निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन भी प्राप्त है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास-40, कांग्रेस-31 और जेजेपी ने 10 सीटे हैं. वहीं सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. इनेलो और हरियाणा लोकहित पार्टी के खाते में एक-एक सीट आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details