हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक तंवर ने BJP को बताया बंदर, बोले- ऐसे लगता है मानों बंदर के हाथ में उस्तरा - प्रशिक्षण शिविर

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को पंचकूला के निजी होटल में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने शिरकत की.

अशोक तंवर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Feb 20, 2019, 11:50 PM IST

पंचकूलाः कार्यक्रम में बीजेपी सरकार को कोसते हुए अशोक तंवर ने कहा कि खट्टर सरकार ने पिछले 5 साल में सरकारी पैसों का गबन किया है. उन्होंने कहा कि जनता पर जो कर्ज का पैसा था वो पैसा सरकार ने डबल कर दिया है.

अशोक तंवर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

वहीं अशोक तंवर ने भाजपा की नीतियों को जन विरोधी नीतियां और सरकार को बंदर बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को देख कर ऐसा लगता है जैसे किसी बंदर के हाथ में उस्तरा दे दिया हो. तंवर ने कहा कि हरियाणा की जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को जवाब देगी.

तंवर ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को सहायता के तौर पर महिला कांग्रेस कुछ कार्यक्रम के द्वारा उनको आर्थिक रूप से मदद करेगी. पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर अशोक तंवर ने कहा कि सरकार में कहीं ना कहीं इच्छा शक्ति की कमी दिखाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details