पंचकूलाः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता और जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय चौटाला का कहना है कि जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के युवाओं को हरियाणा में कार्यरत कंपनियों और निजी क्षेत्र के कारखानों में 75 प्रतिशत तक नौकरियां दिलाने का वादा किया था. इसे लागू करने के लिए हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले ही दिन बिल पेश कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में शामिल होते ही जनहित के काम करने शुरू कर दिए हैं.
जेजेपी ने शुरू किया काम- अजय चौटाला
अजय चौटाला ने बुधवार को जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग बैन के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही. उनका कहना है कि जेजेपी के घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुसार युवाओं की उम्मीदों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. हरियाणा के किसानों की ओर से पराली जलाए जाने के सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश का किसान जागरूक हो रहा है. सरकार की ओर से किए गए अनुरोध से पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं. उम्मीद है कि अगले सीजन तक प्रदेश का कोई भी किसान पराली नहीं जलाएगा.